मुख्यमंत्री सुक्खू का जयराम पर पलटवार: विमल नेगी मामले में भाजपा राजनीति चमकाने का काम कर रही

0

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा रविवार को शिमला में प्रैस वार्ता पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को राजनीतिक फोबिया हो गया है और अपनी राजनीति चमकाने के लिए विमल नेगी मौत मामले में आए दिन तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को एक ओवर में अनौपचारिक बातचीत के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा कि मामला सामने आने के बाद जब पीड़ित परिवार की मांग पर सरकार ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। साथ ही निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया, जिसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट के समक्ष रखी गई थी।

उन्होंने कहा कि ऐसे में अब जब मामले की सीबीआइ जांच शुरू हो गई है तो नेता प्रतिपक्ष को भी आगे की बात करनी चाहिए। इसके तहत यदि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा नेताओं सहित किसी अन्य के पास विमल नेगी मौत से संबंधित कोई कागजात है तो उसे सीबीआई को दे। उन्होंने कहा कि किसी की मौत पर राजनीति नहीं होने चाहिए। जब न्याय की लड़ाई लड़ी जाती है तो ये देखना है कि किस तरह न्याय के लिए आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि ऐसे में वह जयराम ठाकुर को इतना ही कहना चाहेंगे कि प्रैस वार्ता में तथ्यहीन बयानबाजी करना छोड़कर सीबीआइ का सयहोग करें।

सीबीआइ को करेंगे पूरा सहयोग

मुख्यमंंत्री ने कहा कि विमल नेगी मामले में पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। सरकार की पीड़ित परिवार के साथ पूरी सहानूभूति है। साथ ही मुख्यमंत्री ने दोहराया कि न्याय की इस लड़ाई में सरकार को सीबीआइ को पूरा सहयोग देंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here