रदेश महामंत्री बिहारी लाल ने प्रतिभा सिंह के बयान और उनकी जानकारियों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि हमारे देश का नाम भारत हज़ारों-लाखों सालों से चला आ रहा है और यह नाम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा नहीं रखा गया है। भारत शब्द का विरोध करना ये कांग्रेस पार्टी और इनके नेताओं की अज्ञानता का प्रतीक है।
बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म को समाप्त करने की घोषणा करने वाले नेताओं को कांग्रेस पार्टी का संरक्षण प्राप्त है। कांग्रेस पार्टी अब सनातन धर्म को समाप्त करने पर आ गई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह स्पष्ट करे कि सनातन धर्म को समाप्त करने का बयान देने वाले नेता ए राजा, उदयनिधि स्टालिन व मल्लिकार्जुन खड़गे जी जो स्वयं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष है, के पुत्र, इन तीनों के बारे में और उनके द्वारा दिए गए बयान के बारे में उनका क्या कहना है?
उन्होंने कहा भारत इंद्रा है, इंद्रा भारत है वाली अहंकारी सोच रखने वाली पार्टी कांग्रेस की दमनकारी नीतियों का सबसे बड़ा उदाहरण लोकतंत्र की हत्या इमरजेंसी हैं।