राहुल गांधी के विरुद्ध बस में बज रहा था आडियो, जांच बैठाई

0

-एचआरटीसी के चालक-परिचालक को नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आडियो चलाने की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर प्रबंधन ने जांच बैठा दी है। पहली नवंबर को बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी।

शिकायत में कहा गया है कि शिमला संजौली रूट पर जा रही बस में आचार्य प्रमोद व अन्य के बीच वार्तालाप हो रहा था। इस वार्तालाप में राहुल गांधी के साथ बीच बीच में अखिलेश, ममता व तेजस्वी के नाम आ रहे थे। इनके विरुद्ध दुष्प्रचार किया जा रहा था। चालक टेक राज व परिचालक शेष राम ने नोटिस का जवाब निगम प्रबंधन को दे दिया है। इसमें कहा है कि उन्होंने न तो इस तरह का कोई आडियो चलाया न ही बस में किसी सवारी को ऐसा आडियो चलाते हुए सुना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here