-सदन में कागजात उछालने पर स्वत: संज्ञान लेते हुए विशेषाधिकार समिति को सौंपा था मामला
विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों के विरुद्ध शिकायत वापस ले ली है। विशेषाधिकार समिति के पास अब कोई मामला नहीं है। बजट सत्र के दौरान 27 फरवरी को भाजपा विधायकों ने कटौती प्रस्ताव का विरोध किया था। इस दौरान कुछ विधायकों ने सदन में कागज उछाले थे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने स्वत: संज्ञान लिया था व मामला विशेषाधिकार समिति को सौंपा था। अब इसे वापस लेने से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विपिन सिंह परमार, सतपाल सत्ती, डा. हंसराज, इंद्र सिंह गांधी, दीपराज व लोकेंद्र कुमार पर कार्रवाई होने से जुड़ा मामला समाप्त हो गया है। विधानसभा में बजट 28 फरवरी को पारित हुआ था।
कांग्रेस के अयोग्य घोषित छह विधायकों व तीन निर्दलीय विधायकों के आवास पर सीआरपीएम जवान तैनात। व्हिप का उल्लंघन करने पर विधानसभा अध्यक्ष ने राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा व देवेंद्र भुट्टो को अयोग्य घोषित किया था। राज्यसभा चुनाव में इन छह के साथ तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया था।