अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर, धर्मपुर व देहरा- जसवां प्रागपुर के 18 ज़िला परिषद सदस्यों को कराया संसद भ्रमण

0

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर, धर्मपुर व देहरा- जसवां प्रागपुर के 18 ज़िला परिषद सदस्य केंद्रीय सूचना प्रसारण व युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री के आमंत्रण पर आज नई दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने मॉनसून सत्र के दौरान संसद भवन का अवलोकन किया व कई माननीय मंत्रीगणों, गणमान्यों व सदस्यों से मिलकर सार्थक चर्चा- परिचर्चा की।

केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर सांसद श्री अनुराग ठाकुर ने सभी सदस्यों को माननीय उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ जी, सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी, महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, जलशक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत , रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी व पशुपालन, दुग्ध एवम मत्स्य विभाग के मंत्री श्री पुरूषोत्तम रूपला जी समेत कई सांसदों से मिलवाया।

सभी मंत्रीगणों ने जिला परिषद सदस्यों से वार्तालाप कर उनके साथ अपने निजी अनुभव भी साझा किए और आने वाले भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here