अक्षित सेखरी ने रायपुर में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में पदक जीता

0
कुमारसैन उपमंडल के शिवान क्षेत्र के होनहार छात्र ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दयानंद पब्लिक स्कूल के छात्र अक्षित सेखरी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित कराटे नेशनल प्रतियोगिता में 50 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए शानदार जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में देशभर से आए सैकड़ों खिलाड़ियों के बीच अक्षित ने अपने दमखम, तकनीक और अनुशासन का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
मनोज सेखरी के पुत्र अक्षित मूलत: शिमला जिला के कुमारसैन के तहत आने वाले शिवान क्षेत्र के निवासी हैं। विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि अक्षित शुरू से ही कराटे में विशेष रुचि रखते हैं और नियमित अभ्यास के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने कठिन मुकाबलों में संयम और आत्मविश्वास बनाए रखा, जो उनकी जीत का अहम कारण बना। इससे पहले भी अक्षित दो बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन कर चुका है। विद्यालय प्रबंधन ने अक्षित की उपलब्धि को छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं, क्षेत्रवासियों और खेल प्रेमियों ने भी अक्षित को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि वह आने वाले समय में राज्य और देश के लिए और भी पदक लेकर आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here