हिमाचल की राजधानी शिमला के बाद अब प्रदेशभर में मस्जिद मामले में हिंदू संगठनों में उबाल है। शनिवार को कांगड़ा जिले के पालमपुर, शिमला जिले के सुन्नी, बिलासपुर के घुमारवीं, मंडी जिले के जोगेंद्रनगर व कुल्लू के अखाड़ा बाजार में मस्जिद के बाहर हुआ प्रदर्शन। हिंदू संगठन मांग कर रहे हैं कि कुल्लू जिला में नई मस्जिदें बनी हैं, इनकी जांच की जाए। लोगों की मांग है कि हिमाचल में मुस्लिमों की संख्या बढ़ रही है, इनका सत्यापन किया जाए और शिमला के संजौली में मस्जिद का अवैध ढांचा जल्द गिराया जाए। कुल्लू के अखाड़ा बाजार में जामा मस्जिद के अवैध निर्माण मामले को लेकर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कुल्लू के रामशिला से लेकर ढालपुर चौक तक जमकर प्रदर्शन किया। कांगड़ा जिले के पालमपुर में भी हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया।