शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दिशा में आगे बढ़ रही सरकार अब डिजिटल तरीके से पढ़ाई भी करवाएगी। अभ्यास कार्यक्रम काे शुरू किया गया है। शनिवार को शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने इस कार्यक्रम काे आधिकारिक रूप से शुरू किया। इसके तहत छात्र सप्ताह भर जो पढ़ाई करेंगे शनिवार को उसका ऑनलाइन रविजन करवाया जाएगा। राजधानी शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय, पोर्टमोर में राज्य-स्तरीय मेगा अभिभावक-शिक्षक मिलन (पीटीएम) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पोर्टमोर में करीब 600 अभिभावकों ने ऑफलाइन हिस्सा लिया। जबकि प्रदेश भर के 50,000 से ज्यादा शिक्षक व अभिभावक इस मिलन सामारोह में ऑनलाइन जुड़े। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिक्षा सचिव राकेश कंवर उपस्थित हुए। एसएसए के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा, निदेशक स्कूल शिक्षा आशीष कोहली सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। एसएसए की इस पहल का उद्देश्य राज्य में शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल शिक्षा के उपयोग को बढ़ावा देना और शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच सहयोग को मजबूत करना है। कार्यक्रम में अभिभावकों को अपार आइडी और अभ्यास हिमाचल बॉट के माध्यम से बच्चों को घर पर अध्ययन और डिजिटल शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
हिमाचल में हर छात्र की बनेगी अपार आईडी
हिमाचल में सभी छात्रों की अपार आईडी बनाई जाएगी। अभिभावकों को अपार आईडी के बारे में जानकारी दी गई। अपार आईडी प्री प्राइमरी से ही बच्चे के आधार से लिंक होगी जिसमें बच्चे का सारा डाटा उपलब्ध रहेगा। शिक्षा सचिव ने अभ्यास हिमाचल बॉट विंटर को भी लांच किया गया। कार्यक्रम में इसके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। अभ्यास हिमाचल बॉट के माध्यम से बच्चों को घर पर अभ्यास करवाया जाएगा।