-नगर निगम आयुक्त न्यायालय के आदेश के 13 दिन बाद विभाग ने की कार्रवाई
नगर निगम आयुक्त न्यायालय के निर्णय के 13 दिन बाद जलशक्ति विभाग ने मंडी की जेल रोड मस्जिद के पानी का कनेक्शन काट दिया है। कनेक्शन काटने की लिखित रिपोर्ट आयुक्त न्यायालय को सौंप दी है। बिजली के बाद अब पानी का कनेक्शन कटने से मस्जिद प्रबंधन कमेटी की मुश्किल बढ़ गई है। अवैध निर्माण गिराकर पुरानी स्थिति बहाल करने और नक्शा पास न होने तक बिजली व पानी का कनेक्शन भी नहीं मिलेगा। विवाद के बाद यहां कम ही लोग नमाज पढ़ने आ रहे हैं। पिछले शुक्रवार को चार से पांच लोग ही यहां नमाज पढ़ने पहुंचे थे। नगर निगम आयुक्त न्यायालय ने 13 सितंबर को अवैध निर्माण पर निर्णय सुनाया था। मुस्लिम पक्ष को 30 दिन के अंदर पुरानी स्थिति बहाल करने, जलशक्ति विभाग व विद्युत बोर्ड को बिजली व पानी का कनेक्शन काटने के निर्देश दिए थे। विद्युत बोर्ड ने आदेश की प्रति मिलने के बाद कनेक्शन काट दिया था।