-करीब 30 मिनट मुलाकात के बाद बाले, दोहराई नहीं जाएगी लापरवाही
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को ऊना जाने से पहले शिमला स्थित राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को मनाने पहुंचे। कृषि मंत्री चंद्र कुमार की बयानबाजी से उपजी स्थिति पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा प्रेस के माध्यम से स्पष्टता से बात रखने के 24 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री ने उनसे मिलना उचित समझा। करीब 30 मिनट की मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने पत्रकारों के समक्ष माना कि संवाद नहीं होने से गलतफहमी हुई थी। उन्होंने कुछ विषयों को लेकर राज्यपाल की नाराजगी को उचित ठहराया और विश्वास दिलाया कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लापरवाही हुई थी, इसे भविष्य में दोहराया नहीं जाएगा। उन्होंने राज्यपाल को आश्वस्त किया कि भविष्य में संवाद कायम रहेगा। कुलपतियों की नियुक्ति पर भी दोनों के बीच बातचीत हुई।