अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग की अनदेखी से हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल अत्यधिक खफा है। राज्यपाल ने योग के प्रति प्रदेश की सुक्खू सरकार की इस उदासीनता को असहनीय करार दिया है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि एक तरफ पूरी दुनिया में 138 देश योग के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। दूसरी तरफ प्रदेश सरकार उदासीन बनी हुई है जिसको सहन नहीं किया जा सकता। राज्यपाल ने कहा कि हर चीज को राजनीति से नहीं तोलना चाहिए जो प्रदेश सरकार ने किया है। गौरतलब है कि योग दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश सरकार का कोई भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं था।
इसके अलावा प्रदेश में भी योग को लेकर कोई विशेष कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। हैरानी इस बात की है कि प्रदेश के किसी भी हिस्से में कोई योग संबंधी कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ लेकिन प्रदेश सरकार का कोई भी प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं था जिसको लेकर राज्यपाल काफी नाराज नजर आए।