मुख्यमंत्री सुक्खू दिल्ली एम्स से ई-आफिस से निपटाएंगे जरूरी फाइलें

0

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पेट में संक्रमण के कारण इन दिनों दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में उपचाराधीन हैं। मुख्यमंत्री का कुछ दिन तक दिल्ली में ही रहने का कार्यक्रम है, ऐसे में जरूरी फाइलें मुख्यमंत्री को आनलाइन भेजी जाएंगी। सरकार में ऐसी व्यवस्था की गई है कि मुख्यमंत्री को ई-आफिस पर ही फाइलें भेजी जाएंगी। पुरानी व्यवस्था के तहत फाइलों के ढेर मुख्यमंत्री कार्यालय में नहीं लगेंगे।

उसी व्यवस्था के तहत अति आवश्यक फाइलें ई-आफिस से भेजी जाएंगी ताकि एम्स में भर्ती मुख्यमंत्री अपनी सुविधानुसार फाइलों को आन लाइन स्वीकृति प्रदान कर सके। यहां राज्य सुचिवालय में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा पूरा दिन प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहे। इन दोनों कार्यालयों में बैठकों का दौर चलता रहा।

पिछले सप्ताह अंतिम दो दिन सार्वजनिक अवकाश था और उससे पहले मुख्यमंत्री सुक्खू शिमला में ही थे। इसलिए ई-आफिस से दो-तीन दिन बाद फाइलें मुख्यमंत्री की स्वीकृति के लिए भेजने की व्यवस्था होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here