मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पेट में बुधवार रात को अचानक पेट में दर्द उठने पर रात करीब एक बजे उन्हें आइजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डाक्टरों के मुताबिक जांच में पेट से संबंधित संक्रमण पाया गया
है जिस वजह से अचानक दर्द उठा। उपचार के बाद मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य ठीक है।
अभी उन्हें अस्पताल में ही रखा गया है, ताकि डाक्टरों की टीम उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच कर सके। बुधवार रात को ही मुख्यमंत्री बिलासपुर में आपदा प्रभावितों को स्पेशल पैकेज के तहत राहत प्रदान करने के बाद शिमला लौटे थे। डाक्टरों ने मुख्यमंत्री को एक-दो दिन आराम करने की सलाह दी है।