– मुख्यमंत्री सुक्खू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हिमाचलियों को संबोधित किया
जहां एक और भारत और कनाडा के बीच में तनातनी चल रही है वहीं, दूसरी ओर आज कनाडा में बसे हिमाचलियों ने पार्लियामेंट हिल्स में कुल्लू दशहरा मनाया। कनाडा की राजधानी कोटवा में स्थित पार्लियामेंट हिल्स में कुल्लू दशहरा का आयोजन रविवार को किया गया।
इस मौके पर कनाडा स्थित हिमाचल संगठन के अध्यक्ष भाग्य चंद्रा ने मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से बात की। यहां से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के लोगों को कनाडा में कुल्लू दशहरा मनाने पर बधाई दी। भाग्य चंद्रा प्रदेश के कांगड़ा जिला का रहने वाला है। इससे पहले कनाडा की राजधानी कोटवा स्थित पार्लियामेंट हिल्स में एक साल पहले नाटी का आयोजन भी किया गया था।