पूरे हिमाचल में सड़कों के किनारे लगे मलबे के ढेर, नहीं विकसित हुई डंपिंग साइटस

0

हिमाचल में बरसात के दौरान कई जगह भूस्खलन व भूमि धंसाव हुआ है। इससे कई जगह सड़कों पर मलबा गिर गया था। इस मलबे के लोक निर्माण विभाग व एनएचएआइ ने सड़कों के किनारे ढेर लगा दिए हैं।

दोनों ओर से कहा जा रहा है कि मलबे को ठिकाने लगाने के लिए डंपिंग साइट विकसित की जाएंगी, लेकिन राज्य मुख्यालय से लेकर राज्य, जिला व ग्रामीण सड़कों पर जगह-जगह मलबा पड़ा हुआ है।

यह मलबा अब वाहन चालकों व लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। कई जगह इससे निकास नालियां भी बाधित हो रही हैं। परवाणू-शिमला फोरलेन पर जगह-जगह मलबे के पहाड़ खड़े हैं, जिन्हें व्यवस्थित ढंग से ठिकाने लगाने में समस्या आ रही है। राज्य मुख्यालय शिमला के शहरी क्षेत्र में सड़कों के किनारे मट्टी के ढेर लगे हुए हैं।

शिमला-परवाणू फोरलेन हो या फिर किरतपुर-मनाली इन दोनों फोरलेन पर बहुत स्थानों पर सड़कों पर पड़ा मलबा हटाया नहीं जा सका है। सड़कों पर पड़े मलबे के कारण गुजरने वाले वाहनों में बैठे पर्यटकों व स्थानीय लोगों को धूल का सामना करना पड़ता है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here