नया मकान बनाने के लिए 10 लाख की घोषणा संभावित

0

– वीरवार को दोपहर चार बजे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दूसरा राहत पैकेज घोषित करेंगे

– अभी 1.31 लाख रुपये दिए जा रहे हैं बेघर हुए आपदा प्रभावितों को

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्राकृतिक आपदा में बेघर हुए प्रभावित लोगों के लिए दूसरा राहत पैकेज घोषित करेंगे। दोपहर बाद चार बजे दूसरे राहत पैकेज के तहत प्रभावितों को मकान बनाने के लिए 8 से 10 लाख रुपये की धनराशि देने का एलान हो सकता है।

इसके तहत सभी तरह की आवास संबंधी सरकारी योजनाओं को एक सूत्र में पिरोया जाएगा। ऐसा करने से मुख्यमंत्री आवास योजना, विभागों द्वारा गरीब परिवारों को मकान बनाने के लिए दी जानी वाली धनराशि को एक स्थान पर लाया जाएगा। जिसके तहत सरकार जुलाई और अगस्त माह के दौरान भारी बारिश और बाढ़ में सिर पर से छत गवां चुके प्रभावित परिवारों के लिए मकान बनाने के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है।

इसमें विशेष तौर पर सात जुलाई से पंद्रह जुलाई और अगस्त में नौ से लेकर बारह अगस्त तक मकान गिरने वाले मामलों को प्रमुखता से शामिल किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को प्रभावित परिवारों का चयन करने के लिए कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here