दो माह गुजर जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग की 24 संपर्क सड़कें बंद पड़ी

0

लोक निर्माण विभाग प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में बाधित 24 सड़कों को खोलने के लिए पसीना बहा रहा है। दो माह से अधिक का समय गुजर चुका है, लेकिन इन सड़कों को बहाल नहीं किया जा सका है।

कारण ये है कि ये संपर्क सड़कें बुरी तरह से टुट चुकी हैं और भू-स्खलन से सड़क पर आया मलवा हटाने में बहुत अधिक समय लग रहा है। या फिर भारी बारिश के कारण सड़कों का बड़ा हिस्सा धंस चुका है। ऐसे में सड़क निर्माण कार्य पूरा होने में समय लगेगा।

तभी प्रभावित क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही बहाल हो सकती है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ अजय गुप्ता का कहना है कि भारी बारिश के कारण संपर्क सड़कों से पानी की निकासी नहीं होने के कारण सड़कें टुटी हैं। विभाग की ओर से इस सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जमीन से पानी की निकासी नहीं होने देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here