शिमला में शिव मंदिर घटना में 12 शव निकाले

0
हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय शिमला में शिव मंदिर घटना में मरने वालों की संख्या 12 पहुंच गई है। राहत कार्यों के चलते दूसरे दिन तीन शव निकाले गए। एक ओर मलवे में दबे लोगों को निकालने और तलाश का काम चल रहा है। 

मंगलवार को हो रही वर्षा का क्रम टूटा और शिमला में समरहिल के साथ लगते शिव मंदिर में लापता लोगों को तलाशने का सर्च आपरेशन सुबह आठ बजे शुरु हुआ। अब तक इस मंदिर के नीचे से 12 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। सुबह तक एक सहायक प्रोफेसर का शव मिला था, उसके बाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की पत्नी और मंदिर के एक पुजारी का शव भी मिला। इस दौरान एक शरीर के कई टुकड़ें मिले, जिसकी पहचान नहीं हो पाई।

मलबे के नीचे दबे हुए लोगों की तलाश कर रहे एसडीआरएफ जवानों ने अब शिव मंदिर से लेकर नीचे एक किलोमीटर तक नाले में लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना में 20 से 25 लोगों के लापता होने की सूचना है।

शिमला जिला प्रशासन की ओर टीम सुबह ही मौके पर पहुंच गई थी और इस काम को शुरू कर दिया था। अब इस आपरेशन में स्थानीय लोग भी जुट गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here