एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री नन्द लाल शर्मा ने अवगत करवाया कि एसजेवीएन ने 14वें सीआईडीसी विश्वकर्मा अवार्डस 2023 में दो प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं।
कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में असाधारण सांगठनिक प्रयास करने के लिए ‘ सामाजिक विकास एवं प्रभाव के सृजन के लिए एचीवमेंट अवार्ड ’ प्रदान किया गया है ।
दूसरा पुरस्कार सीआईडीसी पार्टनर्स इन प्रोग्रेस ट्रॉफी को मिशन स्किलिंग इंडिया के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों में कंपनी की प्रतिबद्धता और अभियान के लिए सम्मानित किया गया है।