श्री नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने दृष्टि पहल के अंतर्गत शिमला के कुफरी में आयोजित
कॉन्कलेव-।।। का उद्घाटन किया। श्री नन्द लाल शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व में दृष्टि कार्यक्रम और कॉन्कलेव वर्ष 2040
तक 50000 मेगावाट की कंपनी बनने के साझा विजन को सभी कर्मचारियों तक पहुंचाने एवं इस विजन को हासिल करने
के उनके प्रयासों को सुदृढ़ करने के लिए संरचित की गई है।
श्री नन्द लाल शर्मा ने कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि दृष्टि को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि
प्रत्येक एसजेवीनाइट अपने कार्यों एवं विचारों में निगम के साझा विजन को हासिल करने की भावना को आत्मसात कर
सके।
इससे वर्ष 2030 तक 25000 तथा वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट कंपनी बनने के विजन को हासिल करने में
एसजेवीनाइट्स के प्रयासों में सामंजस्य लाने में सहायता मिलेगी।