राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस ने आज यहां कहा कि विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत पिछले तीन दिनों में सिरमौर, मंडी, ऊना, चम्बा, कुल्लू, हमीरपुर और बद्दी में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई में शराब व लाहन की भारी मात्रा कब्जे में ली है।
उन्होंने कहा कि चुनाव की अधिसूचना के बाद प्रदेश के सभी जिलों में विभाग ने कार्यबलों और फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया है तथा सीमावर्ती जिलों में पांच-पांच टीमें तैनात की हैं।
![](https://satlujtimes.com/wp-content/uploads/2022/11/Liquor-1-768x1024.jpg)
उन्होंने कहा कि राज्य भर में विभाग के 67 दल कार्य कर रहे हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से कार्यबलों ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अभी तक कुल 15.10 करोड़ रुपये मूल्य की शराब और अन्य वस्तुओं को जब्त किया है, जिसमें शराब, मोबाइल, कम्बल, शॉल, इंडक्शन स्टोव, एलईडी इत्यादि वस्तुएं शामिल हैं।