एसजेवीएन ने राजस्थान सरकार के साथ 10 गीगावाट की नवीकरणीय परियोजना के विकास के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किया

0

एसजेवीएन ने राजस्थान सरकार के साथ 19 गीगावाट का नवीकरणीय ऊर्जा पार्क स्थापित करने के लिए एमओयू हस्तािक्षरित किया है। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने इस संबंध में बताया है कि एसजेवीएन ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में आज राजस्थान सरकार के साथ राज्य में 10 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं व पार्कों के विकास के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस 10 हजार मेगावाट की परियोजना के आने से एसजेवीएन का पोर्टफोलियो अब 42 हजार मेगावाट हो गया है।

एमओयू पर एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में सरकार के प्रमुख ऊजा सचिव भास्कर सावंत हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर राजस्थान सरकार में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत एसजेवीएन में कार्मिक निदेशक गीता कपूर, अखिलेश्वर सिंह, एसएल शर्मा, सीईओ एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड सहित राजस्थान सरकार और एसजेवीएन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।नंद लाल शर्मा ने अवगत कराया कि एसजेवीएन राज्य में राजस्थान नवीकरणीय ऊर्जा निगम लिमिटेड द्वारा आबंटित किए जाने वाले भूमि खंडों पर 10 हजार मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना करेगा। इन परियोजनाओं के विकास में आगामी पांच से सात वर्षों में 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है। इन नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं व पार्कों के विकास से राज्य में सामाजिक-आर्थिक विकास होगा और कई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इस बड़े पोर्टफोलियो विस्तार के साथ, हम कार्बन उत्सर्जन मुक्त और लागत प्रभावी ऊर्जा की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने तथा राष्ट्र के सतत विकास को मजबूत करने के लिए योगदान दे रहे हैं। इन परियोजनाओं व पार्कों से न केवल जीवाश्म ईंधन पर देश की निर्भरता कम होगी बल्कि जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में भी सहायता मिलेगी जो सभी के लिए चिंता का विषय बन गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here