शिमला : पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में छात्रा के अश्लील वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र से युवक को गिरफ्तार कर लिया है। डीजीपी संजय कुंडू ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। सूत्रों की मानें तो सन्नी नाम के जिस युवक को युवती ने वीडियो शेयर किया है, वह शिमला के रोहड़ू क्षेत्र का रहने वाला है।
मोहाली पुलिस टीम कुछ देर बाद रोहड़ू पहुंच जाएगी। यहां पर स्थानीय पुलिस सन्नी को चंडीगढ़ पुलिस के सुपुर्द करेगी और आगामी जांच के लिए युवक को चंडीगढ़ ले जाएगी।
चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में शिमला पुलिस की सहायता लेने के लिए संपर्क किया था।