Site icon Satluj Times

विक्रमादित्य सिंह ने जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा, बेगानी शादी में नाच रहे हैं

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विपक्षी भाजपा द्वारा प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के अवसर पर मनाए जाने वाले व्यवस्था परिवर्तन समारोह के विरोध में 11 दिसंबर को विरोध दिवस मनाने की घोषणा को ओछी राजनीति करार दिया। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि जयराम बेगानी शादी में नाच रहे हैं। चुनाव परिणाम कहीं आए हैं और वह नाटी यहां लगा रहे हैं।

यह बात उन्होंने शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि मुद्दों पर विरोध करना अच्छी बात है, लेकिन अनावश्यक बयानबाजी करना उचित नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पैसे से हिमाचल में सरकार बनी है। इस तरह की तथ्यहीन बातें उन्हें शोभा नहीं देती।

यदि ऐसा हुआ है तो, वे इसकी जांच करवा सकते हैं, क्योंकि पूरी जांच एजेंसियां केंद्र सरकार के पास हैं। ऐसे में गरीमा पूर्वक रहकर उन्हें बयानबाजी करनी चाहिए तथा सरकार द्वारा प्रदेश हित में किए जा रहे कार्यों में सहयोग करना चाहिए। साथ ही उन्होंने जयराम ठाकुर से सवाल किया कि प्रदेश में आपदा को लेकर जब सर्वसम्मति से सर्वदलीय बैठक करके प्रस्ताव का समर्थन करने को कहा था, लेकिन विपक्ष ने क्यों इसका समर्थन क्यों नहीं किया।

80 हजार करोड़ का कर्ज छोड़कर गए थे जयराम

उन्होंने कहा कि एक वर्ष चुनौतियों भरा रहा तथा बहुत समस्याएं आई। पूर्व सरकार 80 हजार करोड़ रुपये का कर्ज छोड़कर गई है। इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने अच्छा काम किया है। पार्टी ने जो वादे किए थे, उन्हें चरणबद्ध रूप से पूरा किया जा रहा है। खराब वित्तीय स्थिति के बावजूद बागवान, किसान, कर्मचारी, युवा आदि हर वर्ग को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्र से लोक निर्माण की विभिन्न योजनाओं के लिए 3,000 करोड़ रुपए आए हैं।

Exit mobile version