Site icon Satluj Times

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप आ सकते हैं शिमला

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शिमला आ सकते हैं। संभावना है कि ट्रंप अप्रैल में भारत दौरे पर आ सकते हैं। उनके प्रस्तावित दौरे की सुरक्षा जांचने के लिए अमेरिकी अधिकारियों की टीम ने रविवार को शिमला में सुरक्षा का जायजा लिया। अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों और दूतावास के अधिकारियों की 43 सदस्यीय टीम शिमला पहुंची थी। सबसे पहले टीम ने छराबड़ा स्थित वाइल्ड फ्लावर हाल होटल का दौरा किया। इसके बाद रिज मैदान पहुंची। अधिकारियों की टीम के साथ हिमाचल सरकार के प्रशासनिक अधिकारी, जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक शिमला व अन्य अधिकारी मौजूद थे। यदि ट्रंप शिमला आते हैं तो वह हिमाचल आने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे।

Exit mobile version