Site icon Satluj Times

मेरी कुर्सी चुराई तो होगा जन आंदोलन : सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अगर किसी ने मेरी कुर्सी चुराने की कोशिश की तो जन आंदोलन होगा। यह आम आदमी, किसान व कर्मचारी के बेटे की कुर्सी है। मैं किसी की कृपा से नहीं बल्कि वर्षों के संघर्ष के बाद इस कुर्सी तक पहुंचा हूं। खनन माफिया और भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर कुछ अधिकारी तथा नेता मेरी कुर्सी चुराने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों का सपना कभी पूरा नहीं होगा। पीठ पर छुरा घोंपने वालों को भगवान भी माफ नहीं करेगा। ऐसे लोगों के विरुद्ध प्रदेश में जनक्रांति खड़ी करने के लिए उन्होंने जनता से समर्थन मांगा। मुख्यमंत्री मंडी में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद पड्डल में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

Exit mobile version