Site icon Satluj Times

विधानसभा में आज पारित होगा 2025-26 का बजट

– बजट पारित होने के बाद खुलेंगे सरकारी नौकरी के द्वार

– मुख्यमंत्री ने बजट में की है 25 हजार नौकरियां देने की घोषणा

हिमाचल विधानसभा में आज माली साल 2025-26 का बजट पारित होगा। बजट पारित होने के बाद प्रदेश में सरकारी नौकरियों के द्वार खुलेंगे। मनरेगा व दैनिक भोगी कर्मचारियों की दिहाड़ी में वृद्धि होगी। आउट सोर्स कर्मचारियों का मानदेय बढ़ेगा। 15 मई के बाद कर्मचारियों को 3 फीसदी डीए मिलेगा। 70 साल से अधिक उम्र के पेंशन भोगियों को एरियर का भुगतान सरकार करेगी।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते 17 मार्च को प्रदेश विधानसभा में अगले वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया था। 2025-26 का बजट 58514 करोड़ का है। बजट में सरकार ने किसी भी नए कर की घोषणा नहीं की है। बजट में सरकार ने 25 हजार नौकरियां देने, कर्मचारियों को 3 फीसदी डीए की घोषणा है। आऊटसोर्स कर्मचारियों न्यूनतम 12 हजार 750 रुपये वेतन देने, 70 से 75 वर्ष के पेंशनरों को बकाया एरियर देने, न्यूनतम दिहाड़ी 425 रुपये और मनरेगा मजदूरी 20 रुपये बढ़ाने की घोषणा बजट में है। इसके अतिरिक्त सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं, स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि करने की घोषणा भी की है। नए माली साल में पहली अप्रैल के बाद बजट की घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू होगा।

Exit mobile version