Site icon Satluj Times

पंजाब के विस्फोट मामले के हिमाचल से जुड़े तार

ऊना से टिफिन बम बरामद
ऊना : पंजाब के रूपनगर पुलिस चौकी कलवा पर बम विस्फोट मामले के तार हिमाचल से जुड़े हैैं। पंजाब पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार ऊना जिले के सिंगा निवासी शुभरकरण की निशानदेही पर सिंगा में कुएं से टिफिन बम बरामद किया है। इसी माह 18 अप्रैल को रूपनगर की पुलिस चौकी कलवा में हुए विस्फोट मामले में पंजाब पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस शुक्रवार रात को ऊना के सिंगा गांव में पहुंची थी। उधर इस मामले की जांच के लिए हिमाचल के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने एसआइटी (विशेष जांच दल) गठित कर दी है।

Exit mobile version