ऊना से टिफिन बम बरामद
ऊना : पंजाब के रूपनगर पुलिस चौकी कलवा पर बम विस्फोट मामले के तार हिमाचल से जुड़े हैैं। पंजाब पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार ऊना जिले के सिंगा निवासी शुभरकरण की निशानदेही पर सिंगा में कुएं से टिफिन बम बरामद किया है। इसी माह 18 अप्रैल को रूपनगर की पुलिस चौकी कलवा में हुए विस्फोट मामले में पंजाब पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस शुक्रवार रात को ऊना के सिंगा गांव में पहुंची थी। उधर इस मामले की जांच के लिए हिमाचल के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने एसआइटी (विशेष जांच दल) गठित कर दी है।
पंजाब के विस्फोट मामले के हिमाचल से जुड़े तार
![](https://satlujtimes.com/wp-content/uploads/2022/04/punjabblast.png)