शिमला, 1 नवंबर। हिमाचल प्रदेश राज्यस्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता आज एनआईटी हमीरपुर में आरंभ हो गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लाहौल स्पिति को छोड़कर शेष 11 जिलों के 81 महिला व पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जो तीन दिनों तक एक-दूसरे से अपनी श्रेष्ठता शामिल करने के लिए दम-खम लगाएंगे। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि यदि निजी क्षेत्र और आम जनता सहयोग करेगी तो उन्हें विश्वास है कि हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। धूमल ने ये भी कहा कि हिमाचल में खेलों का आधारभूत ढांचा काफी विकसित हुआ है और अब इसके परिणाम भी आने लगे हैं तथा हिमाचल से अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम चमका रहे हैं।
धूमल ने इस मौके पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में नाम कमा चुके भूपेंद्र सिंह वॉलीबॉल के अंतराष्ट्रीय कोच विद्यासागर शर्मा को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया।
सामाजिक कार्यकर्ता प्यारे लाल शर्मा, अजय शर्मा और तेज प्रकाश चौपड़ा, एनआईटी के रजिस्ट्रार व परिसर प्रभारी वाईपी शर्मा, प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर तुर्की, विजय ठाकुर, अशोक ठाकुर, सुरेंद्र शर्मा, हमीरपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील सोनी, महासचिव प्रदीप ठाकुर और अन्य पदाधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।
इस बीच प्रतियोगिता में आज पहले दिन राउंड मुकाबले और क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। महिलाओं के डबल मुकाबले में मंडी की विद्या दुग्गल और साक्षी ने बिलासपुर की शिवानी और श्रद्धा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसी तरह कांगड़ा की अक्षिता चौधरी और जोतशिक्षा ने सोलन की दीपाली जायसवाल और महक अग्रवाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
इसके अलावा आज खेले गए महिला व पुरुष वर्ग के पहले और दूसरे दौर के एकल मुकाबले में मंडी की तरिप्ता ने सोलन की कमलेश कुमारी, शिमला की ऋतिका ने हमीरपुर की रीतिका को, सिरमौर की स्वाति शर्मा ने कुल्लू कायरा को, शिमला की प्रांजल ने हमीरपुर की निधिस्ता को, बिलासपुर की श्रद्धा ने मंडी की मनिषिका को, सोलन की दीपाली ने ऊना की शलिन को, कांगड़ा की जोतशिखा ने बिलासपुर की इशिता को पराजित किया। लड़कों के एकल मुकाबलों में मंडी के राहुल ने हमीरपुर के उदयवीर को, शिमला के धर्मेंद्र ने कांगड़ा के प्रतीक राणा को, बिलासपुर के प्रणव चंदेल चंबा हर्षित अरोड़ा को हमीरपुर के शिवांस ने कांगड़ा के कर्ण को, सोलन के स्पर्श ने मंडी के अभिषेक को ऊना के कर्ण चौधरी ने सिरमौर के आशीष को, शिमला के पार्थिव ने कांगड़ा के अमन चौधरी को, सोलन के अक्षित ने कुल्लू के अमन को, सिरमौर के हर्शित नौटियाल ने ऊना के शुभ सांभर को और शिमला के अजय कैथ ने किन्नौर के पिरजू नेगी पराजित किया।