Site icon Satluj Times

सनातन धर्म व बाबा साहब के संविधान के अपमान पर सोनिया-राहुल मौन क्यों: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जनआशीर्वाद यात्रा के अन्तर्गत सिवनी, बरघाट व ललबर्रा में रोड शो व जनसभाओं के माध्यम से भाजपा सरकार के विकास कार्यों को जनता के सामने रखा व प्रदेश में पुनः एक बार भाजपा सरकार बनाने की अपील की।
श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सिवनी में पत्रकार वार्ता के दौरान घमंडिया गठबंधन द्वारा सनातन धर्म व बाबा साहब के संविधान के अपमान पर सोनिया गांधी व राहुल गांधी की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए।
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ घमंडिया गठबंधन के नेता आए दिन सनातन धर्म को गाली देते हैं बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी के संविधान की धज्जियाँ उड़ाते हैं। कांग्रेस का जो ठगबंधन बना है, उसमें ऐसे दल और नेता शामिल हैं, जो भ्रष्टाचार के आरोपी हैं।
Exit mobile version