Site icon Satluj Times

एसजेवीएन थर्मल ने पीएफसी और आरईसी के साथ ऋण करार हस्ताक्षरित किया

श्री नन्‍द लाल शर्मा, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन लिमिटेड और श्री रविंदर सिंह ढिल्लों, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, पीएफसी की गरिमामयी उपस्थिति में दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में एसजेवीएन थर्मल प्राइवेट लिमिटेड (एसटीपीएल), पीएफसी और आरईसी के मध्‍य बिहार के बक्सर जिले के चौसा में अवस्थित 1320 मेगावाट की बक्सर ताप विद्युत परियोजना के ऋण घटक के वित्तपोषण के लिए 8520.92 करोड़ रुपए का ऋण करार किया गया।

इस अवसर पर एसजेवीएन लिमिटेड की श्रीमती गीता कपूर, निदेशक (कार्मिक), श्री ए.के. सिंह, निदेशक (वित्त) और श्री सुशील शर्मा, निदेशक (विद्युत), आरईसी के श्री अजय चौधरी, निदेशक (वित्त), श्री विजय कुमार सिंह, निदेशक (तक.),  पीएफसी की श्रीमती परमिंदर चोपड़ा, निदेशक (वित्‍त), श्री राजीव रंजन झा, निदेशक (कार्मिक), श्री मनोज शर्मा, निदेशक (सिविल) तथा एसटीपीएल के श्री मनोज कुमार, सीईओ एवं श्री मनोज कुमार, सीएफओ भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version