Site icon Satluj Times

एसजेवीएन ने 24वें आंतर-सीपीएसयू क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया

श्री अजय कुमार शर्मा, निदेशक, एसजेवीएन ने चंडीगढ़ में 24वें आंतर-सीपीएसयू क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता की। एसजेवीएन ने पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में दिनांक 22 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक इस टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

श्री अजय कुमार शर्मा ने विजेता टीमों को ट्रॉफी, पदक और प्रमाण-पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल खेल कौशल को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करते हैं अपितु आपसी मेल-मिलाप करने, नए मित्र बनाने और नए स्‍थलों को जानने का एक मंच भी प्रदान करते हैं।  उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए टूर्नामेंट के दौरान खेल भावना को प्रदर्शित करने के लिए सभी टीमों की सराहना की। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए टीम एसजेवीएन के प्रयासों की भी सराहना की।

टूर्नामेंट का फाइनल मैच पावरग्रिड और एनएचपीसी के मध्‍य खेला गया परंतु खराब मौसम होने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। पावरग्रिड और एनएचपीसी दोनों को टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित किया गया।  नीपको के श्री जेसन जे. लामारे को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की ट्रॉफी,  एनएचपीसी के श्री अभिषेक यादव को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की ट्रॉफी और ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया के श्री संदीप मल्होत्रा को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। दूसरे रनर अप की ट्रॉफी डीवीसी ने हासिल की।

टूर्नामेंट में विद्युत मंत्रालय, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए), भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी), ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), दामोदर घाटी निगम (डीवीसी), ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया, नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (नीपको), एनएचपीसी, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी), टीएचडीसी इंडिया और एसजेवीएन की तेरह टीमों ने भाग लिया।

इस आयोजन में कर्मचारियों और खेल प्रेमियों की ओर से उत्साहपूर्ण भागीदारी और सहयोग देखने को मिला, जिससे यह क्रिकेट और खेल भावना का एक यादगार उत्सव बन गया। यह टूर्नामेंट कारपोरेट क्षेत्र में खेल की संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ सीपीएसयू के मध्‍य सुदृढ़ संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में भी कार्य करता है।

Exit mobile version