Site icon Satluj Times

एसजेवीएन सौर ऊर्जा क्षेत्र में यूटिलिटी डेवलपर ऑफ द ईयर के तहत प्लैटिनम अवार्ड से सम्‍मानित

श्री नन्द लाल शर्मा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,एसजेवीएन ने बताया कि एसजेवीएन ने प्रतिष्ठित भारत वार्षिक सौर पुरस्कार
2023 में प्रतिष्ठित “सीपीएसयू श्रेणी में वर्ष के उपयोगिता डेवलपर के तहत प्लैटिनम पुरस्कार” जीता है।

यह पुरस्कार नई दिल्ली में आर ई इन्वेस्टेक और सूर्यकॉन सम्मेलन के दौरान ऊर्जा क्षेत्र के एक प्रसिद्ध मंच ई क्यू द्वारा प्रदान किया गया है।

श्री नन्द लाल शर्मा ने कहा कि यह एसजेवीएन के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि यह असाधारण उपलब्धि इस बात की पुष्टि
करती है कि पिछले एक साल में सौर ऊर्जा क्षेत्र में कंपनी की वृद्धि को वैश्विक मान्यता मिली है।

Exit mobile version