श्री नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने आज अवगत कराया कि एसजेवीएन ने ई-रिवर्स ऑक्शन के माध्यम से बिल्ड, ओन एंड ऑपरेट आधार पर 2.90 रुपए प्रति यूनिट की दर से 100 मेगावाट की पूर्ण कोटेड क्षमता की पवन विद्युत परियोजना हासिल की।
श्री शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित 1200 मेगावाट भारतीय इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम से जुड़ी पवन परियोजनाओं (चरण-XIII) की स्थापना के लिए टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली में भाग लिया। परियोजना को एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ कंपनी एसजीईएल के माध्यम से भारत में किसी भी स्थान पर विकसित किया जाएगा।
इस परियोजना के विकास की संभावित लागत 700 करोड़ रुपए है। परियोजना की कमीशनिंग के प्रथम वर्ष में 262 मि.यू. विद्युत उत्पादन होने की संभावना है और 25 वर्षों की अवधि में संचयी विद्युत उत्पादन लगभग 6574 मि.यू. होगा।