Site icon Satluj Times

श्री नन्‍द लाल शर्मा को नेपाल सरकार ने एप्रिसिएशन टोकन प्रदान किया

नेपाल में ऊर्जा क्षेत्र के विकास में अपार और मूल्यवान योगदान को पुरस्कृत करते हुए नेपाल सरकार ने श्री नन्‍द लाल शर्मा ,अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निेदेशक को टोकन ऑफ एप्रिसिएशन प्रदान किया है।

नेपाल के माननीय प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’; ने सराहना के प्रतीक के रूप में यह टोकन ऑफ एप्रिसिएशन प्रदान किया । यह अवार्ड श्री शर्मा की ओर से श्री अरुण धीमान, सीईओ एसजेवीएन अरुण3 पावर डेवलपमेंट कंपनी (एसएपीडीसी) ने प्राप्त किया। यह अवार्ड नेपाल निवेश बोर्ड (आईबीएन) की 12वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान प्रदान किया गया।

समारोह में नेपाल सरकार के अधिकांश कैबिनेट मंत्री विभिन्न देशों के राजदूत और एफडीआई निवेशक उपस्थित रहे। श्री नन्‍द लाल शर्मा द्वारा किए गए अथक प्रयासों ने नेपाल में हाइड्रो पावर सेक्टर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Exit mobile version