Site icon Satluj Times

अयोध्याजी के लिए हिमाचल से चलेंगी छह बसें

-उत्तर प्रदेश सरकार से रूट परमिट की अनुमति मांगी

शिमला : हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने अयोध्याजी के लिए छह रूट पर बसें चलाने की तैयारी की है। बसें कहां रुकेंगी, पार्किंग कहां होंगी व यात्रियों के खाने के लिए ढाबे कौन से चिह्नित होंगे, इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इसके लिए अयोध्याजी गई कमेटी ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को रिपोर्ट सौंप दी है। शिमला, नालागढ़, हमीरपुर, धर्मशाला, ऊना व मनाली से बसें चलाने की योजना है। रूट परमिट के लिए अब दोबारा उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है। अब सिर्फ अनुमति का इंतजार है। शिमला से अयोध्याजी का सफर लगभग 1140 किलोमीटर होगा।

Exit mobile version