जीना खिट्टा ने स्वर्ण पदक व सूर्या प्रताप सिंह बांशटू ने जीता रजत पदक
शिमला जिला से संबंध रखने वाले 2 शूटरों ने जर्मनी में खेले जा रहे वल्र्ड कप में अपना दबदबा कायम रखा है। इसके तहत जीना खिट्टा ने 10 मीटर एयर राइफल की टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। यह छठा मौका है जब जीना खिट्टा ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना छठा अंतरराष्ट्रीय पद जीता है। इसके अलावा 50 मीटर राइफल की टीम स्पर्धा में शिमला जिला से ही संबंध रखने वाले सूर्या प्रताप सिंह बांशटू ने रजत पदक जीता है। जीना खिट्टा की टीम का स्वर्ण पदक के लिए कोरिया के साथ मुकाबला था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की।
इसके अलावा सूर्या प्रताप सिंह बांशटू टीम स्पर्धा में फाइनल मुकाबले में पोलैंड की टीम से 1 अंक कम रहने से स्वर्ण पदक से चूक गए। सूर्या प्रताप सिंह बांशटू ने रोहरू स्थित आराधना शूटिंग अकेडमी में अपना शूटिंग का प्रशिक्षण अपने पिता व कोच वीरेंद्र बांश्टू की देखरेख में ले रहे हैं। वह इससे पहले भी 2 जूनियर वल्र्ड कप में देश का नेतृत्व कर चुके हैं। इस तरह जीना खिट्टा और सूर्या प्रताप सिंह बांशटू दोनों शिमला जिला के रोहड़ू से संबंध रखने वाले है।