Site icon Satluj Times

मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा: शिव प्रताप शुक्ल

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल के डैहर में दिव्य मानव ज्योति सेवा न्यास का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है।

राज्यपाल ने कहा कि मानव सेवा ऐसी भावना है जिससे सेवा करने वाले और सेवा पाने वाले दोनों को ही आनंद का अनुभव होता है।

राज्यपाल बनने के उपरांत वे पहली बार मंडी पहुंचे। उन्होंने न्यास द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों और वहां दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया।

उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आज यह संस्था स्वामी स्वतंत्रानन्द महाराज के आदर्शों के अनुरूप कार्य कर रही है। उन्होंने स्वामीजी के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए न्यास के पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज यह संस्थान जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने और उनके पालन-पोषण का प्रशंसनीय कार्य कर रहा है।

Exit mobile version