Site icon Satluj Times

राज्यस्तरीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम l

हर्षित, कर्ण, स्पर्श और दिव्यांश पहुंचे सेमीफाइनल में

शिमला, 2 नवंबर। हिमाचल प्रदेश राज्यस्तरीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन आज खिलाड़यों ने फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दमखम दिखाया। कांगड़ा की रूबी ने शिमला के ऋतिका और कांगड़ा के सिमरन कपूर ने मंडी की दिव्या को दो संघर्षपूर्ण मुकाबले में मात देकर महिलाओं के एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है।

आज खेले गए लड़कों के एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में ऊना के कर्ण चौधरी सोलन के अक्षित खन्ना को, सिरमौर के हर्षित नौटियाल हमीरपुर के हरजीव को, सोलन के स्पर्श श्रीवास्तव हमीरपुर के शिवांश को और कांगड़ा के दिव्यांश दुग्गल सोलन के योगेश चौहान को हराकर सेमीफाइलन में जगह बनाने में कामयाब रहे।  

दूसरी ओर लड़कियों के एकल मुकाबलों में कांगड़ा की रूबी ने मंडी की परीक्षा को, शिमला की ऋतिका शर्मा ने कांगड़ा की भारती को, कांगड़ा की सिमरन कपूर ने शिमला की प्रांजल चौहान को और मंडी की दिव्या दुग्गल ने शिमला की कृति चतुर्वेदी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लड़कियों के डबल सेमीफाइनल मुकाबलों में कांगड़ा की रूबी और सिमरन कपूर ने शिमला की प्रांजल चौहान और कृति चुतर्वेदी को, मंडी की दिव्या दुग्गल और साक्षी ने कांगड़ा की अक्षिता और जोतशिखा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मिश्रित मुकाबलों में हरजीव और सिमरन कपूर की जोड़ी ने रजत कंग और दिव्या दुग्गल की  जोड़ी को जबकि अजय कैथ और ऋतिका की जोड़ी ने आरूष और साक्षी की जोड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

लड़कों के डबल क्वार्टर फाइलन मुकाबलों में ऊना के अभिषेक कपिला और शुभम सांभर की जोड़ी ने हरजीव और प्रणव चंदेल की जोड़ी को, शिमला के अजय कैथ और धर्मेंद्र ठाकुर की जोड़ी ने दातुल चौहान और गौरव कपूर की जोड़ी को तथा कर्ण चौधरी और तरुण पांतरी की जोड़ी ने शिमला के पार्थिव व समक्ष धौलटा की जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इससे पहले आज खेले गए राउंड मुकाबले में ऊना के कर्ण चौधरी ने शिमला के पार्थिव को, सोलन के अक्षत खन्ना ने मंडी के राहुल ठाकुर को, ऊना के हरजीव ने सोलन के तरुण पांतरी को, सिरमौर के हर्षित नौटियाल ने बिलासपुर के प्रणव चंदेल को, हमीरपुर के शिवांश ने शिमला के अजय कैथ को, सोलन के स्पर्श श्रीवास्तव ने ऊना के अभिषेक कपिला को, कांगड़ा के दिव्यांश दुग्गल ने मंडी के रतन सिंह को, सोलन के योगेश चौहान ने कुल्लू के रोहित धीमान को हराया।

प्रतियोगता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे। समापन समारोह की अध्यक्षता हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर करेंगे।

Exit mobile version