Site icon Satluj Times

हिमाचल सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक-2020 में सिल्वर मेडल जीतने वाले हिमाचल के पैरा एथलीट निषाद कुमार को पुरस्कार के तौर एक करोड़ रुपये देने की  घोषणा की है।

निषाद ऊना ज़िला के अम्ब उपमंडल की ग्राम पंचायत कटोहड़ कलां के बदाऊं गाँव के रहने वाले हैं।  उन्होंने रविवार को पुरुष वर्ग में हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता है।
मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने निषाद व उनके कोच व परिवार के लोगों को बधाई देते हुए सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। पूर्व में निषाद को तैयारियों के लिए भी हिमाचल सरकार ने 5 लाख रुपये प्रदान किए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि हिमाचल के बेटे ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन किया है। उनकी उपलब्धि प्रदेश के सभी खिलाडियों के लिए प्रेरणादायक है।

Exit mobile version