-भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
-बहू बेटियों को जलील करना कांग्रेस की आदत : जयराम
अभिनेत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनोट के विरुद्ध कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में भाजपा कार्यकर्तओं ने मंडी शहर के सेरी मंच पर बुधवार को आक्रोश रैली निकाली। प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बहू-बेटियों को तंदूर में जलाना व जलील करना कांग्रेस नेताओं की आदत रही है। नैना साहनी कांड को अभी देश की जनता भूली नहीं है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की आपत्तिजनक टिप्पणी माफी योग्य नहीं है। हैरानीजनक है कि मातृशक्ति का अपमान करने वाली सुप्रिया श्रीनेत के विरुद्ध कांग्रेस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। जैसा कि सुप्रिया श्रीनेत कह रही हैं कि उनके इंटरनेट मीडिया अकाउंट को कोई दूसरा व्यक्ति देख रहा है, उसके विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की गई।