-मंत्री राजेश धर्माणी ने कर्मचारियों व एसपी के खिलाफ सीपीएस रामकुमार ने की थी शिकायत
हिमाचल के राज्य सचिवालय कर्मचारी संघ के छह नेताओं व पुलिस जिला बद्दी की एसपी के खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया गया है। विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में कार्यवाही शुरू कर दी है। यह प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं संगठन व सचिवालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा, महासचिव कमल किशोर शर्मा, सचिवालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष टेकराम, चालक संघ के अध्यक्ष अमर कुमार, पीए-पीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष बोधराज चंदेल के विरुद्ध लाया गया है। इसके अलावा बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज के खिलाफ भी प्रस्ताव लाया गया है। कर्मचारियों के विरुद्ध तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शिकायत की थी जबकि एसपी के विरुद्ध दून के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव रामकुमार ने शिकायत की है। कर्मचारियों पर मंत्रियों के खिलाफ बयानबाजी का आरोप है। बद्दी की एसपी पर सीपीएस ने जासूसी करने का आरोप लगाया है।