सत्ता में आने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही कांग्रेस ने प्रदेश के लोगों को दस गारंटियां दी है। इस प्रकार की गारंटियों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि जिस कांग्रेस की अपनी गारंटी नहीं बची है, उसकी गारंटियों का क्या भरोसा। बल्क ड्रग फार्मा पार्क को लेकर पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आज कांग्रेस की ओर से दस गारंटी कार्ड को लेकर किए गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस बची कहां है और प्रदेश में भी कांग्रेस नेता अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने सख्त शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी रसातल की ओर जा रही है। हम न तो पहले कांग्रेस के दबाव में थे और न अब हैं। जहां तक आऊटसोर्स कर्मियों के लिए नीति निर्धारण करने का प्रश्न है तो सरकार 30 हजार कर्मियों के लिए बहुत अच्छा करेगी। अब तो रिवाज बदलने की बात हो रही है और हिमाचल में भी लोगों ने रिवाज बदलने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की देश व प्रदेश में अब कोई संभावना नहीं बची है। इससे पहले उत्तराखंड में रिवाज बदला है, उत्तर प्रदेश में 38 साल बाद भाजपा ने रिपीट किया है। हरियाणा, गोवा, मणिपुर राज्यों में भी लोगों ने भाजपा को सत्ता में काबिज रखा है। ये तय हो चुका है कि कांग्रेस चाहे जो भी कर लें, उनपर अब कोई विश्वास करने वाला नहीं है।मुफ्तखोर बना दिया
मुझे हैरानी होती है कि जब सरकार ने समाज के एक वर्ग को 125 यूनिट विद्युत नि:शुल्क लेने की घोषणा की थी तो कांग्रेस के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश के लोगों को मुफ्तखोर बनाने का कटाक्ष किया था। सरकार पर कई तरह से निशाना साधा गया था। मुकेश अग्निहोत्री को बताना चाहिए कि 300 यूनिट विद्युत नि:शुल्क देने की घोषणा कर रही है तो ये क्या है।