Site icon Satluj Times

युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता: राज्यपाल

हिम स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल एसोसिएशन, शिमला के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष नरेश चौहान, जो मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार भी हैं, के नेतृत्व में आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की।

उन्होंने इस वर्ष 10 जून से शिमला में एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में राज्यपाल को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया।

राज्यपाल ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए एसोसिएशन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन निश्चित रूप से युवाओं को समाज से जोड़ने और नशे जैसी बुराई के खिलाफ कारगर साबित हो सकते हैं।

 

Exit mobile version