मोदी जी का हिमाचल से विशेष स्नेह:- सुधांशु त्रिवेदी

0

हमारे लिए सेवा पखवाड़ा उनके लिए अध्क्षय पद का आखाड़ा:- सुधांशु त्रिवेदी

कांग्रेस आंतिरक सत्ता को बचाने में व्यस्त:- सुधांशु त्रिवेदी

राज्य सभा सासंद एवं भाजपा वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हृदय में विशेष स्थान है। प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं और स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का मानाली के प्रीणि में अपना घर है और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी हिमाचल के बिलासपुर से संबंध रखते हैं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर से है, इससे यह साबित होता है कि हिमाचल का भाजपा की दृष्टि में विशेष स्थान है। 

सुधांशु जी ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने समाज के हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है मुख्यत उन्होंने स्वस्थ्य क्षेत्र की विशेष उपल्बिधयों  जिसमें कोविड 19 टीकाकरण में सौ प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य सर्वप्रथम पूर्ण करने पर हिमाचल प्रदेश को बधाई दी है। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा स्वास्थ्य क्षेत्र में एम्स बिलासपुर जो 15 सौ करोड़ रूपये की लागत से निर्मित पूर्ण सुविधाओं सहित जनता को शीर्घ ही सर्मपित किया जाएगा और स्वास्थ्य क्षेत्र में हिमाचल जैसे छोटे राज्य को 6 मैडिकल कॉलेज डबल इंजन सरकार की मुख्य देन है। उन्होंने बताया कि 450 करोड़ रूपये की लागत से पीजीआई का सेटेलाईट का सेंटर ऊना  में तैयार हो रहा है इसके साथ ही हिमाचल को लेवल वन से लेवल थ्री ट्रोमा सेंटर दिए गए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here