बजट से एक दिन पहले 1500 करोड़ के ऋण के लिए आवेदन किया

0
हिमाचल सरकार इस माह दूसरी बार 1500 करोड़ का कर्ज लेगी। बजट से एक दिन पहले वित्त विभाग ने ऋण के लिए आवेदन किया है। केंद्र सरकार की अनुमति के बाद प्रदेश सरकार विकास कार्यों के लिए यह ऋण ले रही है।

ऋण की रकम सरकार के खजाने में 23 मार्च को आएगी। माना जा रहा है कि विकास कार्यों के साथ साथ प्रतिबद्ध दायित्वों का निर्वाहन करने के उद्देश्य से डेढ़ हजार करोड़ का ऋण लिया जा रहा है।

1500 करोड़ का ऋण दो अलग-अलग मदों में लिया जा रहा है। 600 करोड़ की ऋण धनराशि भुगतान सरकार को आठ वर्ष में करेगी। अर्थात 2031 तक सरकार को उक्त धनराशि भुगतान करनी होगी। इसके अलावा 900 करोड़ की ऋण धनराशि का भुगतान सरकार को दस वर्ष में करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here