Site icon Satluj Times

कंगना का आपत्तिजनक फोटो मामला समाप्त, फर्जी एकाउंट से डाली फोटो

शिमलामंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत की आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किए जाने का मामला समाप्त हो गया है। इस मामले की जिला स्तर पर जांच में ये बात सामने आई है कि इंटरनेट मीडिया एकाउंट जिससे फोटो को डाला गया है वह फर्जी बताया जा रहा है। ऐसे में अब प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी मामले की जांच से अवगत करवा दिया है। प्रदेश चुनाव विभा ने भारतीय चुनाव आयोग के जारी निर्देशों के तहत इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना था। इसे इंटरनेट मीडिया से हटाने को भारतीय चुनाव आयोग को पहले लिख गया है।

कंगला रनौत की आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किए जाने को लेकर भाजपा के मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा व अन्य ने 20 व 21 अप्रैल को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व भारतीय चुनाव आयोग को शिकायत की थी। इस शिकायत में आरोप लगाया गया था कि इसे हमीरपुर कांग्रेस यूथ क्लब द्वारा अपलोड किया गया। इस संबंध में जिला स्तर पर जांच में बताया गया है कि ये फर्जी एकाउंट है जिससे फोटो को डाला गया है। यदि हमीरपुर कांग्रेस द्वारा इसे डाला जाता तो उस स्थिति में कार्रवाई होनी थी। फर्जी एकाउंट होने के कारण जांच बंद कर दी है।

Exit mobile version