Site icon Satluj Times

आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते : जयराम

सेना के शौर्य, साहस व वीरता को सलाम करने के लिए शिमला में बुधवार को  सिटीजन फार नेशनल सिक्योरिटी की ओर से सीटीओ से शेर-ए-पंजाब होते हुए रिज तक निकाली तिरंगा यात्रा निकाली। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि आज का भारत बदल चुका है। नया भारत शांति चाहता है पर आतंकवाद के समूल नाश के लिए किसी भी सीमा तक जाने के लिए तत्पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत किसी भी परमाणु धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगा। आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। प्रदेश में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम 23 मई तक होंगे। भाजपा 33 मंडलों में तिरंगा यात्राएं निकालेगी। कार्यक्रमों में व्यापार मंडल, छात्र संगठन, महिला मंडल, युवक मंडल एवं धार्मिक संस्थानों से जुड़े लोग भाग ले रहे हैं।

Exit mobile version