उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जापानी कंपनियों को राज्य की निवेशक–अनुकूल नीतियों और स्थिर शासन का भरोसा दिलाते हुए हिमाचल आने का आमंत्रण दिया। उन्होंने जापानी संस्थाओं को आगामी रिवर्स बायर–सेलर मीट में भाग लेने के लिए आने का आग्रह किया। हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रतिनिधिमंडल और जापान के उद्योगपतियों–निवेशकों के बीच विशेष संवाद कार्यक्रम टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित हुआ। इस मौके पर डिप्टी चीफ आफ मिशन मधुसूदन आर ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए भारत–जापान के ऐतिहासिक संबंधों और आर्थिक सहयोग पर प्रकाश डाला। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में विधायक अनिल शर्मा, भवानी सिंह पठानिया, हरदीप सिंह बावा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) आरडी नजीम, उद्योग निदेशक डा. यूनुस व अतिरिक्त निदेशक तिलकराज शर्मा सहित अन्य अधिकारी और उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल थे।
कार्यक्रम में उद्योग निदेशक डा. यूनुस ने पर्यटन, विशेषकर बौद्ध सर्किट, तथा एमएसएमई को मजबूत करने के प्रयासों की जानकारी दी। वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी नजीम ने बल्क ड्रग पार्क, इलेक्ट्रिक वाहन, रोपवे और पर्यटन परियोजनाओं में निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
संवाद कार्यक्रम में जापानी प्रतिनिधियों में मेडिकल एक्सीलेंस जापान की सुश्री कयोको बेप्पू, जेईटीआरओ के हारुनोबू हारा और आरएक्स जापान के हाजिमे सुजुकी सहित कई अन्य शामिल हुए। चर्चा मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवाओं, फार्मा, उन्नत तकनीक और औद्योगिक साझेदारी पर केंद्रित रही। कार्यक्रम का समापन दूतावास द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। जिसमें दोनों पक्षों ने दीर्घकालिक आर्थिक सहयोग को और मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।

