Site icon Satluj Times

जयराम ठाकुर ने आज की बैठक में अधिकारियों को विकास संबंधी योजनाओं को कार्य में लाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाल ही में जिला मुख्यालय के लाहौल स्पीति में जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को प्रदेश सरकार की नीतियों तथा कार्यक्रमों को सही रूप से कार्य में लाने के निर्देश दिए।

इस बैठक में उन्होंने बाढ़ से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट मांगी। यह रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, कृषि एवं बागवानी विभाग से मांगी। जयराम ठाकुर ने वर्ष भर में पानी की कमी से जूझने वाले लोगों के लिए पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करवाई। इसके साथ वैज्ञानिक अध्ययन पर आधारित कई योजनाओं को तैयार करने के लिए जलशक्ति विभाग को निर्देश दिए।

जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल टनल रोहतांग के माध्यम से भूमि के नीचे केबल बिछाने के संबंध में सीमा सड़क संगठन से स्वीकृति संबंधी मामलों पर जल्द ही अगली बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि केबल की लाइन बहुत ही जरूरी है क्योंकि थिरोट पावर हाउस ही बिजली का एकमात्र स्रोत है।

उन्होंने अधिकारियों को स्पीति उपमंडल में हुई क्षति की रिपोर्ट भी जल्द ही तैयार करने को कहा। मुख्यमंत्री ने बीआरओ कमांडेंट को उदयपुर क्षेत्र में मुख्य सड़क की पूरी तरह मुरम्मत के लिए समय सीमा सुनिश्चित करने को कहा। जनजातीय विकास मंत्री डॉक्टर राम लाल  मारकंडा से जयराम ठाकुर को सड़क की समस्या से हुए फसलों के नुकसान के बारे में भी अवगत करवाया।

Exit mobile version